कोडरमा : कोडरमा में जनता दरबार का आयोजन (Janata Darbar organized) किया किया गया। बता दें कि ये आयोजन DC मेघा भारद्वाज (DC Megha Bhardwaj) ने अपने कार्यालय कक्ष में कराया था।
इस दरबार में विभिन्न क्षेत्रों के लोग अपनी परेशानियां लेकर DC के समक्ष पहुंचे। दरबार मेंऔर DC ने एक एक कर सभी की शिकायतें सुनी और समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों की जांच करते हुए निवारण करने का आदेश दिया।
इन चीज़ों को लेकर आवेदन आए
जनता दरबार में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र (EWS Certificate) बनाने, NGO में महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद करने, कोडरमा प्रखंड परिसर में निर्माण हो रहे पुस्तकालय भवन की गुणवत्ता की जांच कराने, बिरहोर कॉलोनियों में स्वास्थ्य शिविर लगाने समेत कई मामलों से संबंधित आवेदन आए।