कोडरमा DC ने सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक को हटाया, CS को शो कॉज…

तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार को उनके पद से हटा दिया है। सिविल सर्जन (CS) डॉ. अनिल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा : DC मेघा भारद्वाज (DC Megha Bhardwaj) ने सदर अस्पताल में डॉक्टरों के ड्यूटी पर नहीं रहने की वजह से फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) से बीमार हुए लोगों के इलाज में देरी को गंभीरता से लिया है।

तत्काल कार्रवाई करते हुए अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. मनोज कुमार (Dr. Manoj Kumar) को उनके पद से हटा दिया है। सिविल सर्जन (CS) डॉ. अनिल कुमार से स्पष्टीकरण मांगा है।

गौरतलब है कि सदर प्रखंड के बलरोटांड़ और गोसाईं टोला में गोलगप्पा व चाट खाने से 30 बच्चे समेत 40 से अधिक लोग बीमार हो गए थे। इनके परिजनों ने इलाज में देरी व लापरवाही का आरोप लगाया था।

इन्हें मिला उपाधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार

DC के साथ रविवार को SDO संदीप कुमार मीणा, CS डॉ. अनिल कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने अस्पताल पहुंच कर बीमार लोगों का हाल जाना। साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

DC ने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। DC ने सदर अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ. रंजीत कुमार (ACMO Dr. Ranjit Kumar) को उपाधीक्षक का अतिरिक्त प्रभार दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply