कोडरमा डीसी ने कहा- COVID वैक्सीनेशन के लिए कर्मियों का डाटाबेस करें तैयार

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

कोडरमा: समाहरणालय स्थित सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रमेश घोलप ने जिला टास्क फोर्स (पल्स पोलियो अभियान, कोविड-19, राष्ट्रीय स्वस्थ मिशन) की बैठक की इसमें आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विशेष पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों की समीक्षा की।

कार्यक्रम पदाधिकारी ने की गई तैयारियों की जानकारी दी। इस दौरान जिले के सभी प्रखंडों में वैक्सीनेटरों एवं सुपरवाइजरों को दी जाने वाली प्रशिक्षण के संबंध में बताया।

उपायुक्त ने सभी वैक्सीनेटरों व सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त ने इस बार सभी कर्मियों की भागीदारी अभियान में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि जो कमियां दिख रही हैं, उसे अविलंब दुरूस्त करें।

अभियान के पहले दिन 17 जनवरी को बूथ पर एवं 18-19 जनवरी को डोर टू डोर अभियान चलाकर बच्चों को पोलियो खुराक पिलाया जाएगा।

जिला टास्क फोर्स कोविड-19 की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री घोलप ने कोविड जांच हेतु टेस्टिंग बढ़ाने का निर्देश दिये।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि कोई कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके कॉटैक्ट ट्रैसिंग ससमय करें। उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों का जांच करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी व थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित करते हुए ज्य़ादा से ज्यादा कॉटैक्ट ट्रैसिंग कर उनका कोविड जांच करें।

साथ ही वैसे संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं, उन्हे प्रतिदिन कॉल करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। कोविड वैक्सीनेशन के लिए कर्मियों का डाटाबेस तैयार करने का निर्देश दिया।

मौके पर उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, सिविल सर्जन डॉ पार्वती नाग, अपर मुख्य चिकित्कसा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद, डॉ रंजन उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी, सीटीपीओ इंदु प्रभा, सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम महेश कुमार, पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

Share This Article