कोडरमा: उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी।
इसमें गुड्डा-गुड्डी बोर्ड, लिंगानुपात, गर्ल्स चाइल्ड सुरक्षा व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरुकता से संबंधित बिन्दुओं पर विस्तार रुप से चर्चा की गयी।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि कोडरमा जिला में वर्तमान में लिंगानुपात 1000 पुरुष में 934 महिलाएं है। उपायुक्त ने कोडरमा जिले में लिंगानुपात में सुधार लाने का निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि कोडरमा में बालिकाओं के प्रति लैंगिक समानता लाने की दिशा में सभी को मिलकर प्रयास करना है।
उन्होंने निदेश दिया कि प्रखंड टास्क फोर्स के सदस्यों से समन्वय स्थापित करते हुए गांव स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के विषय पर लोगों को जागरुक व प्रेरित करें।
साथ ही वैसे पंचायत और गांव, जहां का लिंगानुपात कम है, वहां का सर्वे करते हुए उसकी समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अंजू कुमारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में जागरुकता से संबंधित कन्या जन्म देने वाली माताओं को सम्मानित किया गया।