Koderma Dead Body: डोमचांच प्रखंड अंतर्गत पुरनाडीह मौजा स्थित बंद पड़े खदान से डोमचांच इंटर कॉलेज (Domchanch Inter College) के 12वीं कक्षा की छात्रा का शव बुधवार को बरामद हुआ है। मृतका की पहचान प्रति कुमारी (21) के रूप में हुई है।
मृतका के पिता ने बताया कि उसकी पुत्री 27 मार्च दोपहर 12 बजे से लापता (Missing) थी। खोजबीन किया लेकिन नहीं मिली। फिर 28 मार्च को नवलशाही थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया।
3 अप्रैल को उसने खदान की तरफ पुत्री का शव देखा। सूचना पर नवलशाही थाना प्रभारी नितेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया गया। मृतका के परिजनों के अनुसार युवती ने आत्महत्या (Suicide) की है।