कोडरमा: पुलिस ने सतगावां में बुधवार को दर्शन नाला पुल के समीप से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की शिनाख्त गोविंदपुर थाना क्षेत्र के मनोज कुमार नायक (50) के रूप में की गई है। परिजनों ने हत्या कर शव को पानी में फेंकने का आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का कहना है कि नाले में पानी बहुत कम है। इसमें किसी व्यक्ति की डूबने से मौत नहीं हो सकती। ग्रामीणों ने परिजनों के आरोप का समर्थन किया।
मरने वाले व्यक्ति की चप्पल नाले के बाहर पड़ी थी। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की सही तरीके से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पूरे मामले में कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।