Koderma Hemant Soren : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पांच दिसंबर को कोडरमा आयेंगे। यहां सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वे भाग लेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जहां प्राशासनिक तैयारी जारी है, वहीं ढिबरा स्क्रैप मजदूर संघ (Dhibra Scrap Mazdoor Sangh) ने पांच दिसम्बर को जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन की घोषणा की है।
वहीं डोमचांच के राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान को नहीं हटाये जाने पर काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है।
इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है। अधिकारियों की ओर से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। कोडरमा स्थित बागीटांड़ स्टेडियम या ब्लॉक मैदान को मुख्यमंत्री के आगमन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।
पदाधिकारियों को दिशा दिए गये निर्देश
कोडरमा DC मेघा भारद्वाज (Koderma DC Megha Bhardwaj) ने जिले के आला अधिकारियों के साथ इन दोनों कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और तैयारी के मद्देनजर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।
मुख्यमंत्री जब कोडरमा पहुंचेंगे तो उनका आदिवासी रीति रिवाज और पारंपरिक ढंग से स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम में तकरीबन 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
मौके पर विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।
उपायुक्त मेघा भारद्वाज (Megha Bhardwaj) ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री कोडरमा पहुंचेंगे, जिसके लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गये हैं।