कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया नगर पर्षद को पीएम आवास योजना (शहरी) घटक-4 में बेहतर प्रदर्शन के लिए पूरे राज्य में बेस्ट म्युनिसिपल काउंसिल का अवार्ड मिला है।
शुक्रवार को आनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री ने कोडरमा के डीसी व झुमरीतिलैया नगर पर्षद के प्रशासक कौशलेस कुमार को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
दोनों अधिकारियों ने पीएम का अभिवादन करते हुए अवार्ड को स्वीकार किया।
झारखंड राज्य से एक मात्र चयनित नगर निकाय झुमरीतिलैया नगर परिषद को यह अवार्ड मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में उनके करकमलों से बटन दबाकर सभी चयनित नगर निकाय एवं राज्यों के पुरस्कारों की घोषणा की गई।
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्यों के मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा विभिन्न राज्यों के नगर निकाय के पदाधिकारियों को आनलाइन सम्मानित किया गया।
इस क्रम में उपायुक्त कोडरमा रमेश घोलप एवं नगर प्रशासक झुमरीतिलैया नगर परिषद ने अपना अभिवादन करते हुए पुरस्कार स्वीकार किया।
मौके पर उपायुक्त घोलप ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पदाधिकारी एवं कर्मियों का उनके कार्य के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री व मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान व प्रोत्साहन है।
उपायुक्त ने नगर परिषद के नगर प्रशासक कौशलेस कुमार, सीटी मैनेजर सतीश कुमार, निर्मल कुमार दास (सीएलटीसी) एवं वहां के कर्मियों को तत्परता से उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बधाई दी।
उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार झुमरीतिलैया नगर परिषद के उन आमजनों का है, जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) को ससमय पूर्ण करने में अपनी सहभागिता निभाई।
उपायुक्त ने नगर परिषद् के कर्मियों को भविष्य में शेष बचे हुए आवास निर्माण को गुणवत्तापूर्ण बनाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और विभागीय मार्गदर्शन के अनुसार लाभार्थी को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए कर्मठता से कार्य करने की जरूरत है।
नगर प्रशासक कौसलेश प्रसाद ने कहा कि जिला स्तर पर उपायुक्त के मार्गदर्शन पर सभी प्रकार की योजनाओं को पारदार्शिता से धरातल पर उतराने के लिए पूरी नगर परिषद् की टीम आगे भी प्रयासरत रहेगी।
उन्होंने इस सफलता का श्रेय नगर परिषद के कर्मियों को दिया।
उल्लेखनीय होगा कि कोडरमा जिले के नगर परिषद् में स्वीकृत कुल शुद्ध लक्ष्य 3784 आवास में से आवास के आलोक में कुल 2025 आवास पूर्ण कर लिए गए हैं, जबकि अन्य शेष आवास अपने पूर्ण होने के अंतिम चरण में हैं।
पूरे देश में चयनित आठ नगर परिषद में झारखंड राज्य से एक मात्र झुमरीतिलैया नगर परिषद् को यह अवार्ड मिला है।