कोडरमा सड़क हादसे में एक की मौत, चार घायल

दुर्घटना में घायल पुरनानगर निवासी सुमित कुमार पांडेय (26 ) ने बताया कि होली Family Hospital के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने E-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया

News Aroma Media
1 Min Read

Koderma Accident News: कोडरमा थाना अंतर्गत होली फैमिली हॉस्पिटल (Family Hospital) के समीप सोमवार की रात तिलैया से कोडरमा की तरफ आ रही एक E-रिक्शा को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। इसमें E-रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए।

दुर्घटना में घायल पुरनानगर निवासी सुमित कुमार पांडेय (26 ) ने बताया कि होली Family Hospital के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने E-रिक्शा में जोरदार टक्कर मार दिया,जिससे E-रिक्शा दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा

इस दुर्घटना में सुमित कुमार पांडेय, उनके भाई अमित कुमार पांडेय व सुजीत कुमार के अलावे E रिक्शा ड्राइवर शमशेर आलम घायल हो गए। जबकि जलवाबाद निवासी सवारी इम्तियाज अहमद की इस दुर्घटना में मौत हो गई। घायलों का इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है।

Share This Article