कोडरमा में फर्जी तरीके से 257 करोड़ का लोन लेने के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा जिले में फर्जी लीज डीड के आधार पर 257 करोड़ रुपए के बैंक लोन प्राप्त करने के मामले में जयनगर थाने में एक प्राथमिकी करायी गई है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि प्राथमिकी मगध स्पन पाइप लिमिटेड के प्रबंधक और महाराष्ट्र के ठाकुर विलेज, कांदीवाली ईस्ट निवासी सुभाष अभिमन्यू सिंह ने कराई है।

इसमें जूपिटर स्पन पाइप एंड कांस्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक नवरूल भट्टाचार्य, इनकी पत्नी शम्पा भट्टाचार्य, सॉल्ट लेक सिटी कोलकाता, कोलकाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ओवरसीज ब्रांच के शाखा प्रबंधक एवं शाखा के अन्य अधिकारियों के आरोपी बनाया गया है।

Share This Article