कोडरमा: जिले के डोमचांच थाना इलाके में वनरक्षियों के साथ मारपीट मामले (Fighting Cases) में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोडरमा SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) ने बताया कि विगत दिन अवैध लकड़ी की कटाई की सूचना पर गए वनकर्मी पर लोगों ने जानलेवा हमला किया था, जिसमें दो वनरक्षी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा
मामले में कोडरमा पुलिस (Koderma Police) ने आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर टीम बनाकर कार्रवाई की गई और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इनमें रामदेव यादव, दिनेश यादव, धीरू यादव, सूरज यादव, पंकज यादव को गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। शीघ्र ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।