कोडरमा: DC मेघा भारद्वाज (DC Megha Bhardwaj) के कड़े निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने शुक्रवार को तिलैया थाना क्षेत्र के झलपो विश्रामबाग, जयनगर रोड और महतो अहरा रोड में कार्रवाई की।
इस दौरान अहरा रोड में बालू लोड 2 ट्रैक्टर, जयनगर रोड में बालू लोड एक ट्रैक्टर एवं झलपो विश्रामबाग रोड में बालू लोड 3 ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
इस दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर को झलपो विश्रामबाग रोड (Jhalpo Vishrambagh Road) में करीब 100 की संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ ने खनन विभाग के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया।
ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा गया
DMO जयनगर रोड में पकड़े गए बालू लोड ट्रैक्टर को जब्त कर कोडरमा लेकर जा रहे थे तभी कोडरमा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के समीप ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर से कूद कर फरार हो गया। इसके बाद ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर DMO की गाड़ी से टकरा गया।
DMO ने बताया कि इस दौरान उन्होंने एवं अन्य कर्मियों ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई। पूरे मामले में 3 ट्रैक्टर ड्राइवरों (3 Tractor Drivers) को हिरासत में लेकर पुलिस को सौंपा गया है।
पकड़े गए ट्रैक्टर ड्राइवर एवं टीम से जबरन ट्रैक्टर को छुड़ाने वाले ग्रामीणों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कोडरमा और तिलैया थाना में आवेदन दिया गया है। पकड़े गए चालकों में राजेश्वर यादव, कैलाश रजक और सुरेंद्र साव शामिल हैं।