कोडरमा में वन विभाग का क्लर्क और कंप्यूटर ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार

हालांकि, इन कर्मियों के पास से नकदी रुपये बरामद नहीं हुए लेकिन हाथ में रंग उभरा है

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: वन प्रमंडल कार्यालय (Forest Divisional Office) के दो कर्मियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) हजारीबाग की टीम ने शुक्रवार को रिश्वत (Bribe) लेते गिरफ्तार किया है।

हालांकि, इन कर्मियों के पास से नकदी रुपये बरामद नहीं हुए लेकिन हाथ में रंग उभरा है।

ACB की टीम गिरफ्तार दोनों कर्मियों को कोडरमा में गुप्त ठिकाने पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।

NOC देने के बदले पीड़ित से पैसे की मांग की

जानकारी के अनुसार जिन दो लोगों को ACB ने गिरफ्तार किया है, उनमें क्लर्क नीरव सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर ललन मिश्रा का नाम सामने आया है।

आरोपितों ने खदान लीज का NOC देने के बदले पीड़ित से पैसे की मांग की थी। हालांकि, कितनी रकम मांगी गई थी, इस बात का खुलासा नहीं हुआ है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article