कोडरमा में ढिबरा लदा तीन वाहन जब्त, दो गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

Koderma Forest Department: कोडरमा वन विभाग (Koderma Forest Department) के टीम ने बुधवार की सुबह लखीबागी SP कोठी के समीप रेंजर के नेतृत्व में ढिबरा (Dhibra) लदे तीन 709 वाहन जब्त किया गया।

रेंजर को मिली गुप्त सूचना के आघार पर ढोलाकोला जंगल (Dholakola Forest) से ढिबरा लोड करके कई वाहन तिलैया की तरफ जा रहे, जिसके बाद वन विभाग की गाड़ी को देखते हुए गाडी स्पीड में भगाने लगे।

लखीबागी (Lakhibaagi) के समीप इन तीन वाहनों को जप्त किया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोहित कुमार और गुल्ली सिंह शामिल है।

इसके बाद वन विभाग (Forest department) के टीम ने गाड़ी ढिबरा लदे 709 वाहन जप्त करके वन परिसर लाया गया, वहीं पकड़े गए दोनों लोगों को जेल भेज दिया गया।

गाड़ी में ढिबरा लगभग 15 टन लोड बताया जा रहा है जिसकी कीमत लगभग दो लाख बताई जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article