People Arrested with Stolen Items : कोडरमा पुलिस ने Government School से चोरी मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने Dilip Kumar (20), पोखन कुमार उर्फ गणेश कुमार (24 ), विक्रम कुमार (18 ), अजय कुमार सिंह (20), विकास कुमार ( 22), अंकित कुमार शर्मा ( 30), अनिल कुमार वर्णवाल (34), देवनारायण कुमार (34 ) और अजीत कुमार पंडित (20) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 12 पीस कंप्यूटर सिस्टम, चार पीस माउस, 8 पीस की बोर्ड, एक पीस सीपीयू और छह गैस सिलेंडर बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक Anudeep Singh ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि चाेरी के मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इसी दौरान पांच फरवरी को Chandwara थाना क्षेत्र के महुआदोहर से कांड में शामिल पांच आराेपित को चोरी के सामानों के साथ गिरफ्तार किया गया और उनके निशानदेही पर सामान खरीदने वाले चार आराेपिताें को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में Ankit Kumar Sharma के पास से 12 Computer System, अनिल कुमार वर्णवाल के पास से छह गैस सिलेंडर, देवनारायण कुमार के पास से Finger Print Machine और अजीत कुमार पंडित के पास से बैटरी बरामद किया गया है। पुलिस के जरिये पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि सभी सामान दिलीप कुमार के जरिये इन्हें बेचा गया था।
इसके बाद पुलिस के जरिये दिलीप कुमार, पोखर कुमार उर्फ गणेश, अजय कुमार सिंह, विक्रम कुमार और विकास कुमार के जरिये 23 दिसंबर, 21 जनवरी, 23 जनवरी , 24 जनवरी को चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ स्कूल, रामपुर स्कूल, मध्य विद्यालय रामपुर एवं हाई स्कूल टोईया और 31 जनवरी को बरही थाना क्षेत्र के तेतरिया भंडारों स्कूल में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार किया।
आरोपितों ने बताया कि चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त राशि को पांचों ने आपस में बंटवारा कर लिया था। SP ने बताया कि उपरोक्त चोरों ने हज़ारीबाग जिले के चौपारण और बरही में भी पांच स्कूलों को अपना निशाना बनाया था।
जिले के स्कूल के तिलैया डैम OP क्षेत्र के चरकी पहरी और कांको स्थित सरकारी स्कूल से अज्ञात चोरों ने स्कूल का कंप्यूटर, पंखा, गैस सिलेंडर, बर्तन आदि सामानों की चोरी कर ली थी।