कोडरमा: कोडरमा स्टेशन के पूछताछ काउंटर के समीप सोमवार को जीआरपी कोडरमा ने करीब 70 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है।
मामले को लेकर जीआरपी थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ काउंटर के कर्मी के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जीआरपी कोडरमा की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक स्टेशन पर ही रहता था और भीख मांग कर गुजारा करता था।
मृतक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हैं।