Crime News: कोडरमा थाना अंतर्गत जलवाबाद की युवती ने गुरुवार को थाना में आवेदन देकर अरविन्द कुमार ( 26) पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण (Sexual Exploitation) करने का आरोप लगाया है।
आवेदन में युवती ने कहा गया है कि हमदोनों कोडरमा जिला अन्तर्गत झुमरी तिलैया सामन्तों पेट्रोल पम्प के निकट संचालित मॉल वन इंडिया मार्ट में वर्ष 2021 से काम करते थे।
इसी क्रम में अरविन्द कुमार राय ने मुझसे शादी करने का प्रलोभन देकर मेरे साथ दुधीमाटी स्थित किराये के मकान में अनेको बार शारीरिक संबंध बनाया।
जुलाई 2024 में जब उससे शादी करने को कही तो वो मेरे साथ छल किया और मुझे चाराडीह के राधाकृष्ण मंदिर में ले जाकर मेरी मांग में सिन्दूर भर दिया। युवती ने पुलिस को बताया है कि वह उसे अपना घर ग्राम परबतोडीह ले गया जहां अरविन्द राय के माता- पिता और घरवाले डांट-फटकार करते हुए लडने-झगडने लगे।
पुलिस मामले की कर रही है जांच पड़ताल
गत 28 फरवरी की रात में अरविन्द कुमार (Arvind Kumar) मुझको लेकर रांची चला गया और होटल में मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाया। फिर दाे मार्च को अपना मोबाईल का स्विच ऑफ कर लिया और सोची-समझी साजिश के तहत गायब भी हो गया। अपने स्तर से उनसे सम्पर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन नाकाम रही ।
तब मैं इसकी सूचना लालपुर थाना (Lalpur police station) में दी। सूचना पर लालपुर थाना की पुलिस ने मेरे पिता को फोन से सूचना देकर मेरे पिता को बुलाकर मुझे सुपुर्द कर दिया।
इसके बाद मेरे पिता ने अरविन्द कुमार सहित उनकी माता रेखा देवी और पिता आदित्य राय और भाई प्रवीण राय से संपर्क किये और बोले कि मेरी बेटी से अरविन्द कुमार का शादी करवा दीजिए। पर सभी ने इनकार कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।