कोडरमा: हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने एक बार फिर मरकच्चो के बेरहवा जंगल (Berhwa Jungle) में अपना आशियाना बना लिया है।
रविवार की रात्रि हाथियों का झुंड मरकच्चो दक्षिणी पंचायत (Jhund Markachho South Panchayat) के भगवतीडीह स्थित कुदर पहुंचा।
किसानों के द्वारा धान की रोपनी (Planting) करने के लिए पम्प से पटवन कर धान का बिचड़ा को काफी मेहनत कर तैयार किया था।
बारिश की आस में थे कि जैसे बारिश होगी धान रोपने का कार्य करेंगे। लेकिन रविवार की रात्रि हाथियों का झुंड दक्षिणी पंचायत मरकच्चो पहुंच कर कई किसानों का बिचड़ा खाया व पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया।
बिचड़ा को खाकर व पैरों तले रौंदा…
रविवार की रात्रि झुंड ने कुदर स्थित खेत में रामदेव महतो पिता स्व ईश्वर महतो द्वारा 4 एकड़ में धान रोपनी (Planting Paddy) करने के लिए तैयार किया हुआ बिचड़ा को खाकर व पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर दिया।
पास में ही अर्जुन यादव पिता स्व बिशुन महतो द्वारा 1 एकड़ में रोपा के लिए तैयार बिचड़ा, रामदेव यादव उर्फ डुगन यादव पिता स्व गुलो यादव का 3 एकड़ धान रोपा के लिए तैयार बिचड़ा व पटवन के लिये नदी में लगाया गया पम्प सेट (Pump Set) को बैल गाड़ी (Bullock cart) समेत पलट दिया, जिससे मशीन को भी नुकसान हुआ है।
राजु यादव पिता खुभलाल यादव के द्वारा 2 एकड़ में धान रोपा के लिए तैयार बिचड़ा, मनोज कुमार यादव पिता स्व तुलसी यादव के द्वारा 3 एकड़ में धान रोपा के लिए तैयार किये गया बिचड़ा को खाया व पैरों तले रौंद कर पूरी तरह नष्ट कर दिया।
कृषकों की मेहनत बर्बाद
कृषकों ने बताया कि वे लोग काफी पूंजी लगाकर तथा कड़ी मेहनत कर खेती के लिए बिचड़ा तैयार किये थे जिसे हाथियों के झुंड ने बर्बाद कर दिया।
कृषकों ने बताया कि हर साल हाथियों का झुंड आकर उनके फसलों को नष्ट कर देता है जिससे काफी नुकसान उठाना पड़ता है।
किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग (Compensation Demand) की है। इधर हाथियों का झुंड गांव से सटे बेरहवा जंगल में अपना बसेरा बनाए हुए हैं।