झारखंड

कोडरमा में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, पांच गिरफ्तार

 Illegal Liquor recovered in Koderma: कोडरमा जिले के नवलशाही पुलिस (Nawalshahi Police) ने गुरुवार को अवैध शराब (Illegal Liquor) के कारोबार का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

साथ ही मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कोडरमा को मिली गुप्त सुचना के अधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम के जरिये त्वरित कार्यवाई करते हुए नवलशाही गांव स्थित विंडोमोह चौक के पास गिरिडीह कोडरमा मुख्य मार्ग पर गिरिडीह के तरफ से आने वाले वाहनों को जांच किया गया।

पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया

वाहन जांच के क्रम में पिकअप वाहन (BR-01-GM-5334 )को रोककर जांच किया गया तो 96 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। गिरफ्तार पिकअप चालक राहुल सिंह से पूछताछ के बाद इसके निशानदेही पर नवलशाही थाना अंतर्गत ग्राम पिछरी स्थित जंगल मे एक टुटा फूटा घर से 492 पेटी अंग्रेजी शराब (English wine) बरामद किया गया।

साथ ही घटना स्थल पर अवैध शराब कारोबार में परिवहन के लिए उपयोग में आने वाले एक अन्य पिकअप वाहन (BR-01-JJ-4570) एवं टिआगो कार (JH 10-BW-5995 ) को जब्त किया गया।

इस कारोबार में संलिप्त पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल सिंह , शंभु रावत , संतोष साव , बिनोद सिंह और विजय साव के रुप में की गयी है। इनके खिलाफ नवलशाही थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker