कोडरमा: डोमचांच प्रखंड स्थित नावाडीह के एक तालाब में असामाजिक तत्वों ने जहर डाल दिया। इससे सैकड़ों मछलियों की मौत हो गयी।
तालाब में किसने जहर डाला इसका खुलासा नहीं हो पाया है। लोगों ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब लोग तालाब की तरफ गये तो देखा कि बड़ी संख्या में मरी हुई मछली तालाब के उपर तैर रही है।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना तालाब के मालिक को दी। जब मालिक तालाब पहुंचा तो देखा की सैकड़ों मछलियां मर गयी है।
मालिक ने बताया कि वो मछली पालन कर अपना जीवन यापन करता है। ऐसे में बड़ी संख्या में मछलियों के मर जाने से उसे काफी नुकसान हुआ है।
मालिक के मुताबिक मछलियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। मालिक ने डोमचांच थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी हुई है।
मौके से बरामद प्लास्टिक में रखे पाउडर के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया। पुलिस ने जल्द ही मामले का उद्भेदन और आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।