दहेज के लिए ससुराल वालों ने ले ली विवाहिता की जान, पति और सास अरेस्ट

आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गयी है। पुलिस ने महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा : जिले के चंदवारा (रसूल मोहल्ला, उरवा मोड़) में दहेज (Dowry) के लिए विवाहिता रोजी परवीन की हत्या (Murder) कर दी गई। इसकी चंदवारा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।

आरोप है कि दहेज के लिए विवाहिता की हत्या गला दबाकर कर दी गयी है। पुलिस ने महिला के पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है।

सदीक खान ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी रोजी परवीन (19) का निकाह 23 जून, 2022 को रसूल मोहल्ले के उरवा मोड़ निवासी मो आजाद के साथ हुआ।

दहेज के रूप में एक लाख 20 हजार रुपये नकदी, अपाची गाड़ी व अन्य सामान भी दिए गए। शादी के कुछ दिनों के बाद दहेज के लिए उनकी बेटी को उनका दामाद प्रताड़ित करने लगा। बार-बार मारपीट कर तीन लाख रुपये की मांग करता था।

गला दबाकर कर दी गयी बेटी की हत्या

सादिक के मुताबिक, इस मामले को लेकर रिश्तेदारों के साथ लड़के पक्ष से पंचायत भी हुई थी और उसे समझाया गया था। इसके बाद लड़की के ससुराल वालों ने अब लड़ाई-झगड़ा नहीं करने का वादा किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

साथ ही दहेज के पैसे नहीं मांगने की बात भी कही थी लेकिन एक-डेढ़ महीने नहीं गुजरे कि फिर से पौने दो लाख रुपये देने की धमकी दी गयी और नहीं देने पर रोजी की जान ले लेने की चेतावनी दी गयी थी।

सदीक ने आरोप लगाया कि दहेज के लिए उसकी बेटी की हत्या (Daughter Murder) गला दबाकर कर दी गयी है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply