कोडरमा में 18 लाख के पाइप चोरी मामले का उद्भेदन, पांच गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान अशरफ अंसारी , अशोक भुईंया, मधु भुई़या, श्रवण कुमार और शंकर भुईंया को गिरफ्तार किया

News Aroma Media

कोडरमा: पुलिस ने जयनगर थाना क्षेत्र में 18 लाख की पाइप चोरी मामले (Pipe Theft Case) में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

मामले की जानकारी मंगलवार को प्रेंस कांफ्रेंस में SSP प्रवीण पुष्कर (Praveen Pushkar) ने बताया कि सूरजमल ओंकारमल कंपनी (Surajmal Onkarmal Company) के मालिक वादी विजय भोजनीया के लिखित आवेदन दिया था।

127 पाइपों की चोरी

आवेदन के अनुसार अज्ञात चोरों के द्वारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत ग्राम सतडीहा में टंकी निर्माण के लिए पंचायत भवन के सामने रखे 127 पाइपों की चोरी हो गई थी।

इसका लिखित आवेदन दिया था। पुलिस प्रशासन ने वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में टीम गठित किया एवं सूचना संकलन एवं तकनीकी के आधार पर छापेमारी की गई।

कितने लोगों की हुई गिरफ़्तारी

छापेमारी के दौरान अशरफ अंसारी , अशोक भुईंया, मधु भुई़या, श्रवण कुमार और शंकर भुईंया को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी की गई पाइप को गझंडी रोड स्थित अंकित केडिया के अंजनी सुत प्राइवेट लिमिटेड (Anjani Sut Private Limited) के फैक्ट्री से बरामद किया।

क्या क्या हुआ बरामद

इस कांड में 300 mm, 200 mm एवं 150 एमएम के कुल 124 पाइप सहित, काला रंग का DVR, घटना कार्य करने में प्रयोग में लाए गए 12 चक्का ट्रक वाहन , स्विफ्ट कार एवं स्मार्टफोन सहित कई प्रकार के दस्तावेज बरामद किए गए हैं।