कोडरमा: विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) के विरोध में समाहरणालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन (Demonstration) किया। इस दौरान JMM, कांग्रेस, RJD, CPM, CPI, माले, JDU और AAP के झंडे और बैनर लगे थे।
मणिपुर घटना PM मोदी का कोई बयान नहीं
धरने में मणिपुर घटना (Manipur Incident) के विरोध में जमकर नारेबाजी की। गठबंधन के नेताओं ने कहा कि मणिपुर मामले में PM मोदी का कोई बयान संसद में नहीं होना, केंद्र की विफलता को दर्शाता है कि किस प्रकार केंद्र सरकार एक राज्य में पिछले तीन महीने से जारी हिंसा के मामले में खामोश रही।
हिंसा करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही की गई। नेताओं ने कहा कि मणिपुर अब भी जल रहा है और जब हालात बिगड़ने लगे तो उच्चतम न्यायालय ने मामले में संज्ञान लिया और खुद अपने स्तर से कड़ी कार्रवाई की बात कही।
मामले में शामिल नेता
इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, राजद के सुभाष यादव, JMM जिलाध्यक्ष बिरेन्द्र पांडेय, Congress जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान, AAP के दामोदर यादव, CPM से असीम सरकार, रमेश प्रजापति, CPI के प्रकाश रजक समेत दलों के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।