Koderma Road Accident: कोडरमा (Koderma ) थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदरवा में मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में घायल बाइक सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई।
डोमचांच के महथाडीह निवासी मृतक के परिजनों ने बुधवार को कहा कि पवन कुमार साव (49) Jhumritilaiya में सब्जी मंडी के समीप मोबाइल दुकान चलाते थे। मंगलवार की रात दुकान से वह बाइक के जरिए वापस घर महथाडीह लौट रहे थे। इस दौरान इंदरवा के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
इसके बाद पुलिस ने उन्हें सदर अस्पताल Koderma पहुंचाया और घटना की सूचना उनके परिजनों को दी गई। सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पवन कुमार साव की मौत हो गई। इसके बाद सदर अस्पताल में बुधवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।