कोडरमा में JCB चालक से 99,000 रुपये की ठगी

इस बात की शिकायत शिकार JCB चालक दिलीप कुमार पंडित ने चंदवारा थाना में की, और बैंक में आवेदन देकर पैसा वापस करने की गुहार लगाई

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: चंदवारा थाना क्षेत्र में साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने एक JCB चालक को अपना शिकार बनाया है। साइबर ठगों (Cyber Thugs) ने JCB चालक से 99 हजार रुपये की ठगी कर ली।

इस बात की शिकायत शिकार JCB चालक दिलीप कुमार पंडित (Dilip Kumar Pandit) ने चंदवारा थाना में की। और बैंक में आवेदन देकर पैसा वापस करने की गुहार लगाई।

कैसे हुई ठगी

पीड़ित ने बताया कि बैंक अधिकारी के नाम से उनके पास फोन आया था। जिसने उससे बैंक खाते की जानकारी मांगी और इस को लेकर उनके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा गया।

इधर जैसे ही उसने OPT बताया उसके खाते से 99 हजार 300 रुपये की निकासी का मैसेज आ गया।

Share This Article