कोडरमा: जयनगर थाना पुलिस विगत दिनों उत्तर प्रदेश में जयनगर के पांडु निवासी एक नाबालिग को 60 हजार में बेचने के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार कर जयनगर ले आई है।
ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के पांडु निवासी हरिओम चौधरी इनकी पत्नी मनगीता देवी, हरिओम के साढ़ू राजेन्द्र चौधरी ने विगत दिनों 16 वर्षीय नाबालिग को रामकुमार कश्यप (26 वर्ष), पिता सुंदरलाल कश्यप, ग्राम नीरपुर, जहानाबाद, जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश को बेच दिया था।
रामकुमार ने नाबालिग से शादी रचा ली थी। मामला सामने आने के बाद पुलिस जयनगर थाने में कांड संख्या 2/22 दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
स्थानीय पुलिस जयनगर में ताड़ी बेचने वाले हरिओम चौधरी तक पहुंची और मामले का खुलासा करते हुए पुलिस यूपी पहुंच नाबालिग को बरामद कर लिया।
वहीं नाबालिग के साथ आरोपित रामकुमार को बीती रात यूपी से कोडरमा लेकर पहुंची। पुलिस ने मंगलवार को कोडरमा न्यायालय में उक्त नाबालिग का बयान दर्ज कराया गया। थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान ने बताया कि उक्त चारों आरोपियों को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है।