कोडरमा में कोरोना से 7 की मौत, 397 मरीज मिले

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार मौत हो रही है। पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमित और कोविड अस्पताल में इलाजरत 7 लोगों की मौत हुई है।

वहीं, इस दौरान 397 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।

इसमें ट्रू नेट में 198, एन्टी जेन जांच में 11 एवं आरटीपीसीआर में 78 संक्रमित शामिल हैं।

इस दौरान अच्छी खबर है कि डीसीएचसी से 14 निजी अस्पताल से 15 एवं होम आईशोलेशन में रह रहे 172, कुल 201 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।

अभी जिले में 1622 सक्रिय मरीज हैं। इधर, शनिवार को डोमचांच थाना क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के उल्लंघन करने पर 3 मार्केट सहित 8 दुकान सील भी किये गए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article