कोडरमा: जिले के मरकच्चो में ग्रामीणों ने मंगलवार को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गये एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी। प्रेमिका सिंपी कुमारी पहले से शादीशुदा है, जबकि प्रेमी अजय यादव अभी कुंवारा है।
मामला मरकच्चो थाना अंतर्गत महुगांय पंचायत के सोनेडीह गांव का है। बताया जा रहा है कि सिंपी की शादी गैरागी गांव के राजेश यादव से दो साल पहले हुई थी।
वह हैदराबाद में मजदूरी करता है और एक महीन पहले ही वह हैदराबाद गया है। प्रेमी अजय विवाहिता सिंपी से मिलने उसके ससुराल गैरागी गया था।
प्रेमी युगल जिस कमरे में आपत्तिजनक स्थिति में मिला, उस कमरे में विवाहिता अकेली सोती थी। विवाहिता की ननद को दोनों के एक साथ होने की भनक लग गयी थी।
जानकारी के बाद ननद ने अपने घरवालों के साथ-साथ आस-पास के लोगों को इसकी खबर दी।
खबर मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये और दोनों को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने दोनों की पिटाई की और मरकच्चो पुलिस को सूचना दे दी।जानकारी मिलने के बाद रात करीब दो बजे पुलिस दोनों को अपने साथ थाना ले गयी।
प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी थी विवाहिता
मामले को लेकर जब पुलिस ने प्रेमिका से पूछताछ की, तो वह पति को छोड़ प्रेमी के साथ शादी की जिद पर अड़ गयी। मामले को लेकर थाना परिसर में दिनभर दोनों के परिजनों का जमावड़ा लगा रहा।
वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच शादी को लेकर सहमति बनने के बाद एक बॉन्ड पेपर भरवाकर दोनों को परिजनों को सौंप दिया।
इसके बाद मंगलवार को दोनों की शादी प्रखंड मुख्यालय स्थित संकट मोचन मंदिर में करा दी गयी। सिंपी और अजय दोनों के परिजन भी इस शादी में शरीक हुए। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।