कोडरमा: जिले में शुक्रवार को ठंड बढ़ने के साथ ही सुबह से कुहासा है। सड़क पर कुहासे के कारण वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ है।
कुहासे का असर रेल परिचालन पर भी देखने को मिला है। कई ट्रेनों के विलम्ब से चल रही हैं।
धनबाद डेहरी आनसोन इंटरसिटी एक्सप्रेस, जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस, आनन्द विहार हटिया एक्सप्रेस समेत अन्य कई यात्री ट्रेन 30 मिनट से दो घंटे विलम्ब से चल रही हैं।
इन ट्रेनों के विलंब होने के कारण कोडरमा स्टेशन पर दूर-दराज से आए यात्री परेशान दिख रहे हैं।