National Nutrition Month is going on : कुपोषण मुक्त भारत के संकल्प के साथ पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।इसके तहत मंगलवार को कोडरमा के बलरोटांड मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र में जिला प्रशासन कोडरमा की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह 2024 अंतर्गत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहां बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत के स्वागत भाषण से किया गया। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पूरे देश मे राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
हर साल पूरे एक माह तक चलने वाले इस कार्यक्रम के तहत धात्री महिलाओं से लेकर बच्चों के पोषण का विशेष ख्याल रखा जाता है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कुपोषण मुक्त बनाना है।
हमारे बच्चे स्वास्थ्य रहेंगे तो हमारा देश स्वास्थ्य रहेगा। हमें अपने बच्चों को स्वस्थ्य रखना है। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सही पोषण की जानकारी दिया जाता है।
सही पोषण के लिए जन-जागरूकता चलायें। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों के सेविकाओं के द्वारा मंत्री अन्नपूर्णा देवी के समक्ष नुक्कड़ नाटक किया गया और सेवाओं के साथ परामर्श का संदेश दिया गया।
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों को समावेशी शिक्षा प्रदान करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 सेविका, सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं 3 लाभुकों को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 5000-5000 का चेक दिया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान नवजात बच्चों की मूंह जुठाई और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म की अदायगी की गई।