कोडरमा: कोरोना के बाद अब ब्लैक फंगस ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा के साथ ही आम लोगों को चिंतित कर दिया है।
जिले में ब्लैक फंगस का पहला सस्पेक्टेड मामला आया है और इससे प्रभावित तिलैया का युवक रांची में इलाजरत है।
जानकारी के मुताबिक ब्लैक फंगस से ग्रसित मरीज रांची स्थित हॉस्पिटल में पिछले 19 मई से इलाजरत है।
वह पहले कोरोना पॉजिटिव निकला और फिर तिलैया के दो निजी कोविड हॉस्पिटल में इलाज कराया गया।
दूसरे निजी कोविड हॉस्पिटल में इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।
इस दौरान सिटी स्कैन कराया गया और पांच दिनों तक चली दवा से सूजन क्लीयर हो गया।
लेकिन उसके नाक से हल्का काला रंग में ब्लीडिंग होने लगा और बाद में रेफर कर दिया गया।
उसके परिजन भी बताते हैं कि हॉस्पिटल में इलाजरत मरीज ब्लैक फंगस से पीडित है, ऐसा इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया है। हालांकि जिले के डॉक्टर इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
इधर सिविल सर्जन डॉ.एबी प्रसाद से मामले में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व इस तरह का सस्पेक्टेड केस आया था, जिसे रिम्स रांची रेफर किया गया था।
हालांकि अब तक ब्लैक फंगस होने की जानकारी नहीं है।