सड़क नहीं बनने पर ग्रामीणों ने जताया रोष, कच्ची सड़क पर की धनरोपनी और…

Digital News
1 Min Read

Villagers anger over the non-construction of the road: जिले के सतगावां प्रखंड में प्रखंड की समलडीह पंचायत में रामशाला गांव है। प्रखंड मुख्यालय से इस गांव तक पहुंचाने के लिए पक्की सड़क अब तक नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों को पगडंडी के सहारे ही आना-जाना पड़ता है। इसे लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के खिलाफ रोष का इजहार किया। गांव के लोगों ने पंचायत और प्रखंड से गांव को जोड़ने वाले कीचड़युक्त रास्ते पर धनरोपनी कर विरोध जताया है।

बता दें कि रामशाला गांव में हजारों की आबादी रहती है। यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, लेकिन गांव में पक्की सड़क नहीं होने से उनकी बुनियादी जरूरतें अभी भी अधूरी हैं।

जनता दरबार से लेकर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में इन ग्रामीणों ने फरियाद लगाई। विधायक, सांसद से आग्रह भी किया। साथ ही प्रखंड और जिला कार्यालयों का भी चक्कर भी लगाया, लेकिन अब तक इन ग्रामीणों को आश्वासन के अलावा और कुछ भी नहीं मिला। इसी वजह से ग्रामीण नाराज हैं।

Share This Article