कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड स्थित नगर परिषद कार्यालय के निकट काली मंदिर से रविवार की रात चोरों ने मां के जेवर चुरा लिया।
इसके दो दिन पूर्व बिशुनपुर रोड से टोटो और गांधी स्कूल मार्ग से मोटरसाइकिल की चोरी कर ली गई थी।
काली मंदिर में हुई चोरी की घटना का पता मंदिर के अध्यक्ष बबलू सोनकर को तब हुई जब वह सुबह माता के दर्शन को लेकर मंदिर पहुंचे थे।
माता के दर्शन के दौरान बबलू ने देखा कि माता पर चढ़ाए गए गहने सारे गायब हैं। माता के जेवरात गायब होने की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इधर, मंदिर में हुई चोरी की सूचना पर सोमवार की सुबह तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह, अवर निरीक्षक लव कुमार दल बल के साथ मंदिर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
मंदिर के अध्यक्ष बबलू सोनकर ने बताया कि मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा था जबकि मंदिर के मुख्य दरवाजा पर ताला लगा था।
उन्होंने संभावना जताई कि चोरों ने मंदिर में चोरी के लिए मुख्य द्वार के ऊपर खाली पड़े जगह से मंदिर में प्रवेश किया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।