कोडरमा में अवैध उत्खनन एवं परिवहन में लिप्त तीन वाहन जब्त

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले के जयनगर प्रखंड (Jaynagar Block) में विभिन्न बालू घाटों से अवैध बालू उत्खनन एवं परिवहन (Illegal Sand Mining & Transportation) पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को हिरोडीह से एक ट्रैक्टर तथा तेतरौन से दो हाईवा को जब्त किया गया।

इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

छापामारी अभियान आगे भी इसी तरह रहेगा जारी

जिला खनन पदाधिकारी दरोगा राय ने बताया कि अवैध रूप से बालू का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि जून से 15 अक्टूबर तक बालू का परिवहन एवं उत्खनन पूरी तरीके से बंद है।

पकड़े जाने पर वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाएगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि अवैध रूप से बालू के खिलाफ छापामारी अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।

Share This Article