कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचाई में शनिवार को एक मजदूर दीवार काटने के दौरान ग्राइंडर मशीन (Grinder Cachine) से बुरी तरह घायल (Labour Injured) हो गया।
घायल का परिचय
घायल मजदूर की पहचान असनाबाद निवासी मो।नदीम, उम्र 25 साल, पिता-मोहम्मद मुंशी के रूप में हुई है।
मजदूर अस्पताल में भर्ती
घटना के बाद स्थानीय लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। घायल के मुताबिक वह एक घर में मजदूरी का काम कर रहा था।
ग्राइंडर मशीन से हुआ घायल
इसी दौरान ग्राइंडर मशीन से दीवार काटने के दौरान मशीन का ब्लेड टूटकर उसके चेहरे पर लग गया, जिसमें उसकी नाक कट गई।
गंभीर घायल मजदूर का सदर हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया।