कोडरमा में जमीन विवाद में मारपीट, दोनों पक्षों के कई घायल

जिसके बाद घटना की सुचना Police को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा।

News Aroma Media
1 Min Read

Land Dispute in Koderma : नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंडोमोह के पासवान टोला मे जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए।

जिसके बाद घटना की सुचना Police को दी गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। और घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल, कोडरमा भेजा।

क्या है मामला?

मामले को लेकर दोनों पक्षों ने मामला दर्ज कराया गया है। पहले पक्ष के ब्यास पासवान, पिता मथुरा पासवान ने दिए आवेदन में कहा है कि मैं अपना पुश्तैनी मिट्टी के मकान को तोड़कर मकान की ढलाई कर रहा था, इसी क्रम में शाम को जागेश्वर राम, संतोष पासवान, धीरज पासवान दोनों के पिता सहदेव राम, सहदेव राम पिता प्रयाग राम, सहदेव राम की पत्नी, दीपक पासवान, सुरेश पासवान आकर मारपीट करने लगे।

मारपीट में ब्यास पासवान, मालती देवी पति डोमन राम, कुंदन पासवान -साजन पासवान दोनों के पिता मोहन पासवान, विकास पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

TAGGED:
Share This Article