ससुराल से ट्रेन पकड़ने के लिए बस से रवाना हुए कोडरमा, 8 लाख के जेवरात और नगद गायब

Central Desk
1 Min Read

कोडरमा: हजारीबाग से कोडरमा ट्रेन पकड़ने जा रहे एक दंपती के बस से 8 लाख के जेवरात व करीब 50 हजार नगद गायब होने के मामले में 24 घंटा के बाद भी पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।

पुलिस बस के कंडक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित राजीव पांडेय की ओर से तिलैया थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

पीड़ित की ओर से आवेदन में कहा गया है कि वे 15 अक्टूबर को पत्नी के साथ ससुराल हजारीबाग से कोडरमा के लिए पीयूष बस से रवाना हुए।

वे ट्रॉली बैग को बस के अंदर रखा था। लेकिन बस के कंडक्टर शंकर स्वर्णकार जबरन ट्रॉली बैग को बस के छत पर चढ़ा दिया।

जब बस बरही चौक पर पहुंची तो वह देखा कि कंडक्टर बस के उपर कुछ लोगों को चढ़ा रहा है। मना करने पर भी कंडक्टर नहीं माना। कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर बस से उतरकर कंडक्टर ने ट्रॉली बैग उतारा ताे ताला टूटा हुआ था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बैग में रखे सोने के कंगन दो पीस, मंगलसूत्र, झुमका, अंगूठी दो पीस, पायल दो पीस, बिछिया चार पीस जिसकी अनुमानित कीमत करीब 8 लाख व नगद 50 हजार रुपए गायब था।

Share This Article