कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप संचालित राजेंद्र क्लिनिक एंड रिसर्च सेंटर में (Rajendra Clinic And Research Center) प्रसूता की मौत के (Death) बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
अस्पताल के संचालक सहित सभी कर्मी क्लिनिक छोड़कर भाग निकले। घटना रविवार की दोपहर 2 बजे की है। मृतका की (Dead) पहचान कौशल्या देवी (28) के रूप में की गई है।
अस्पताल के कर्मी पेट में गैस होने की बात कह रहे थे
मृतका की बहन प्रमिला देवी ने बताया कि उनकी बहन को शुक्रवार शाम भर्ती के लिए लाया गया था। जहां क्लिनिक के नर्स ने ऑपरेशन से प्रसव की (Delivery by Operation) बात कही।
रात करीब 9 बजे ऑपरेशन के जरिए प्रसव हुआ। महिला ने एक स्वस्थ्य बच्चे को (Healthy Baby) जन्म दिया। इसके बाद प्रसूता को पेट दर्द होने लगा।
अस्पताल के कर्मी (Hospital Worker) पेट में गैस होने की बात कह रहे थे। वहाँ थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई। पुलिस ने कहा मामले की जांच की जाएगी।