कोडरमा: धनबाद-गया रेलखंड (Dhanbad-Gaya Railway Line) पर रेलवे द्वारा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कंद्रपडीह, हिरोडीह, पहाडपुर, रेभनाडीह, परसाबाद सहित दर्जनों गांव के आसपास की जा रही घेराबंदी सहित अन्य समस्याओं को लेकर विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में गुरुवार को परसाबाद स्टेशन पर धरना दिया गया।
विधायक अमित कुमार यादव (MLA Amit Kumar Yadav) ने कहा कि रेल प्रशासन (Railway Administration) के रवैये से लोगों में आक्रोश है और यदि उनकी मांगों पर कार्यवायी करते हुए समस्या का समाधान नहीं किया गया तो ग्रामीण किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन गांवों की समस्याओं का समाधान रेलवे को करना होगा और घेराबंदी के पहले वैकल्पिक रास्ता देना होगा।
रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड व डीआरएम धनबाद को भी पत्र प्रेषित किया गया
वहीं रेलवे लोकल व पैसेंजर ट्रेनों (Railway Local-Passenger Trains) में एक्सप्रेस ट्रेन (Express Train) का भाड़ा वसूल रहा है, इसे वापस लेना होगा।
इसे लेकर रेल मंत्रालय रेलवे बोर्ड व डीआरएम धनबाद को भी पत्र प्रेषित किया गया है। धरना कार्यक्रम का संचालन महेश रजक ने किया।