कोडरमा में विधायक नीरा यादव ने पथ सुदृढ़ीकरण कार्य का किया शिलान्यास

ग्रामीणों ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। नीरा यादव ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बिजली, पानी और सड़क हेतु सरकार से अपने अधिकार के लिए मांग जारी रहेगी। इसी पंचायत में सौगात के रूप में जल्द ही बड़ी लागत की एक और सड़क मिलने वाली है।

News Aroma Media
1 Min Read

Koderma MLA Neera Yadav : पूर्व शिक्षा मंत्री और विधायक डॉ. नीरा यादव (Dr. Neera Yadav) ने शनिवार शाम कोडरमा प्रखंड अन्तर्गत पंचायत पथलडीहा में कई गांव को जोड़ने वाली RWD पथ से कारीघाट नदी वाया गिरधराटांड तक 3.50 किमी पथ के सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इस पथ की लागत राशि 99 लाख 94 हजार 9 सौ 62 रुपये है।

ग्रामीणों ने विधायक का बुके देकर स्वागत किया। नीरा यादव ने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए बिजली, पानी और सड़क हेतु सरकार से अपने अधिकार के लिए मांग जारी रहेगी। इसी पंचायत में सौगात के रूप में जल्द ही बड़ी लागत की एक और सड़क मिलने वाली है।

इस मौके पर विभाग के सहायक अभियंता अशोक गुप्ता, कनीय अभियंता शैलेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह, BJP मण्डल अध्यक्ष दिनेश सिंह, बैजन्ती देवी, सदानंद यादव, मनोरंजन सिंह, मिथलेश सिंह, दिलीप सिंह, काशी पंडित, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र यादव, द्वारिका साव, महेश यादव, मंटू राणा, सन्नी राणा, द्वारिका सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article