Koderma Mutual Dispute: कोडरमा जिले के सतगावां थाना अंतर्गत भदाली में शनिवार की रात हुई आपसी विवाद (Mutual Dispute) में भैंसुर (Bhainsur) ने अपनी भयो (छोटे भाई की पत्नी) और उसके 24 वर्षीय बेटे शिव शंकर कुमार को पेट में चाकू घोंपकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार स्व नरेश कुमार की 42 वर्षीय बसंती देवी को उसके भैंसुर ने शराब की नशा (Alcohol Intoxication) में पेट में चाकू घोंप दिया। इससे बसंती देवी गंभीर रूप से घायल होकर गिर गई ।
वहीं बसंती देवी के पुत्र 24 वर्षीय शिव शंकर कुमार को भी चाकू लगने से घायल है।
घटना की जानकारी होने पर आनन- फानन में ग्रामीणों और घरवालों की सहायता से उसे Community Health Centerलाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए स्थिति गंभीर स्थिति को देखते हुए Sadar Hospital रेफर किया गया।
वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूछताछ की और साथ ही छानबीन में जुट गई।