कोडरमा में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के गझण्डी रोड (वार्ड न० 1) स्थित सुनसान सड़क से तिलैया पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया है। घटना सोमवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई गई है।

मृतक की पीछे से पीठ पर गोली मारी गई है। मृतक की पहचान चंदवारा थाना क्षेत्र के ग्राम पिपराही निवासी  बालेश्वर यादव (48) के रूप में हुई है।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि बालेश्वर यादव सुबह अपनी मोटरसाइकिल (जेएच02 ए 6899) से धनिया बेचने के लिए घर से निकला था।

परिजनों के मुताबिक मृतक ग्राम वन रक्षा समिति का सदस्य भी था और वनों की देखभाल भी करता था।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी द्वारिका राम घटना के हर बिंदु पर जांच कर रहे है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच प्रक्रिया के बाद ही कुछ बता कुछ बताया जा सकता है।

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर पुलिस कर्मी व जवान भी मौजूद थे।

Share This Article