कोडरमा में वाहन की चपेट में आने से मौत

News Aroma Media
1 Min Read

कोडरमा: जिले में डोमचांच थाना के बगडो पंचायत में बरमसिया के समीप मंगलवार की सुबह हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

मृतक की पहचान इशाक मियां (60 वर्ष, बरमसिया) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति सड़क के किनारे पैदल जा रहा था।

इसी दौरान हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर दिया ।

मौके पर डोमचांच थाना प्रभारी धनेश्वर कुमार पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करते रहे।

Share This Article