कोडरमा: कोडरमा एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने रविवार को जिले में कई थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है तो सतगावां और डोमचांच थाना प्रभारी को लाइन हाजिर किया है।
उनके द्वारा जारी आदेश में कोडरमा थाना प्रभारी रहे द्वारिका राम अब तिलैया के थाना प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं तिलैया थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह को यातायात निरीक्षक बनाया गया है।
जबकि कोडरमा थाना के नए प्रभारी के रूप में अवधेश सिंह को भेजा गया है। इसके अलावा श्यामलाल यादव को तिलैया थाना से सतगावां थाना का प्रभारी बनाया गया है जबकि नवलसाही थाना प्रभारी रहे धनेश्वर कुमार डोमचांच के नए थाना प्रभारी बनाए गए हैं।
कोडरमा थाना के एएसआई इकबाल हुसैन को नवलसाही का थाना प्रभारी तो वही डोमचांच थाना प्रभारी दुष्यंत सिंह और सतगावां थाना प्रभारी सुमित साव को पुलिस केंद्र भेजा गया है। सबों को 24 घंटे के अंदर प्रभार ग्रहण कर सूचना देना है।