पानी से भरे टब में गिरने से डेढ़ साल के मासूम की मौत

Central Desk
1 Min Read

Koderma Kid Died: कोडरमा (Koderma) थाना अंतर्गत गरहाई में डेढ़ साल के मासूम बच्चा की पानी भरे टब में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान Koderma के ग्राम गराहाई निवासी शिबू यादव के पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह एक टाप में पानी भरा हुआ था। बच्चा खेलने के दौरान उसी में गिर गया। टाप में लगभग एक घंटा रह जाने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने देखा तो Koderma Sadar Hospital लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Share This Article