कोडरमा में कार और ट्रक की टक्कर, एक की मौत

Central Desk
1 Min Read

Koderma Road Accident: कोडरमा (Koderma) थाना अंतर्गत JJ College के पास बुधवार को कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई।

बताया जाता है कि एक कार पर सवार होकर तीन लोग पटना से Dhanbad की तरफ जा रहे थे। वहीं ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। इसी दौरान जेजे कॉलेज के समीप कार और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।

इस दुर्घटना (Accident) में कार चालक बिच्छू शर्मा उर्फ गणेश मिश्रा, कार पर सवार महिला विजयलक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार पर सवार अजय कुमार (50) की इस दुर्घटना में मौत हो गई।

घटना के बाद JJ College के छात्र-छात्राओं ने घायलों को ऑटो के जरिए इलाज के लिए Sadar Hospital Koderma पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में अजय कुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज करके विजय लक्ष्मी को रिम्स रेफर कर दिया गया। चालक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Share This Article