कोडरमा: जिले के परसाबाद स्टेशन (Parsabad Station) के पास शनिवार को धनबाद गया रेलखंड पर ओवरहेड तार गिरने से बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
घटना उस वक्त हुई जब 12801 अप पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (Purushottam Express) पुरी से नई दिल्ली जा रही थी। तभी कोडरमा के परसाबाद स्टेशन के पास रेलवे की ओवरहेड तार पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गई।
घटना के दौरान रेलवे के पोल का एक हिस्सा पुरुषोत्तम एक्सप्रेस के जनरल बोगी में सफर कर रहे एक यात्री को लगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं परसाबाद स्टेशन पर काम कर रहे तीन-चार मजदूरों को भी झटके लगे। इसमें एक मजदूर की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
झटका लग कर ओवरहेड तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेल इंजन को ओवरहेड तार से जोड़ने वाले उपकरण में कुछ खराबी के कारण तार उसमें फंस गया, जो पुरूषोत्तम एक्सप्रेस के ऊपर गिर गया।
इस घटना में गया निवासी यात्री संजय मांझी और मजदूर छवि शेख की मौत (Sanjay Manjhi and laborer Chhavi Shaikh Death) हो गई। घटना के कारण पुरुषोत्तम एक्सप्रेस परसाबाद स्टेशन पर ही खड़ी रही जबकि सियालदह दुरंतो एक्सप्रेस मेन लाइन खाली नहीं होने की वजह से कोडरमा में चार घंटे खड़ी रही। घटना के बाद DRM समेत वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे।
धनबाद रेल मंडल के सीनियर DCM अमरेश कुमार ने बताया कि घटना के समय आरवीएनएल के 8 संविदा मजदूर मौके पर काम कर रहे थे। ये सभी एचटी तार के संपर्क में आ गये। उनमें से एक की मौत हो गई और एक की हालत स्थिर है और उसे सदर अस्पताल कोडरमा में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार ट्रेन 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरी से नई दिल्ली की ओर जा रही थी, इसी दौरान कोडरमा -धनबाद रेलखंड के परसाबाद स्टेशन के पास झटका लग कर ओवरहेड तार टूट कर ट्रेन पर गिर गया।
देर शाम ट्रेनों का परिचालन शुरू
इससे पूरी ट्रेन में करंट दौड़ गया। खड़खड़ाहट की आवाज सुनकर यात्री घबरा गए और ट्रेन में अफरातफरी मच गई। एक यात्री ने सूझबूझ से चेन पुलिंग कर दी। इसी दौरान ट्रेन परसाबाद स्टेशन के आगे जाकर रुक गई।
हादसे के बाद परसाबाद रेलवे स्टेशन कर अप और डाउन ओवरहेड वायर (Up and Down Overhead Wire) की बिजली बंद कर दी गई जिसके कारण दोनों रेलवे लाइन पर परिचालन कई घंटे ठप रहा हालांकि देर शाम ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया।
मृतकों में मजदूर मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल छवी शेख (26) और बिहार निवासी संजय मांझी (24) शामिल है। मजदूर रेलवे स्टेशन के समीप नीचे फाउंडेशन का काम कर रहा था, जिसके बाद तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
वहीं जनरल बोगी में संजय मांझी आंध्र प्रदेश से काम कर लौट रहा था। वह सीट के ऊपर में बैठा था। बाहर से एक रॉड बोगी को फाड़ कर उक्त युवक के पेट में घुस गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी।