Koderma Battery Stolen from Vehicle: JCB वाहन से Battery चोरी मामले में दो लोगों कोई गिरफ्तार किया गया है। SP अनुदीप सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता (Press Conference) में बताया कि 15 जनवरी को यह सूचना प्राप्त हुई कि तिलैया थाना क्षेत्र से अज्ञात चोरों द्वारा एक JCB की बैट्री की चोरी कर ली गई है।
इस घटना के उद्भेदन के लिए तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को चोरी की गई बैट्री, बैट्री खोलनें में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार, घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाईकिल एवं दो मोबईल के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त में से एक अखलाख अंसारी का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है, इसके विरूद्ध हजारीबाग जिले के बरही थाना में चोरी के दो मामले एवं लोहसिंघना थाना में चोरी का एक मामला दर्ज है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अखलाख अंसारी (23) और मो शमशेर (25) शामिल है। वहीं इस बाबत 2 मोटरसाईकिल, 1 चोरी की गई बैट्री, 2 मोबाईल, बैट्री खोलनें में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार बरामद किया गया है।