नाना और नाती के अपहरण मामले में दो महिलाओं सहित 4 को पुलिस ने दबोचा

मामला दर्ज होने के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर माईका अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, डैम प्रभारी अमृता खलखो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

News Aroma Media
2 Min Read

कोडरमा : जिले के तिलैया डैम ओपी अंतर्गत नाना और नाती का अपहरण (Grandfather and Grandson Kidnapping ) किए जाने के मामले का उद्भेदन करते हुए दोनों को सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में दो महिला चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

कोडरमा SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) ने बुधवार देर शाम पत्रकार वार्ता में बताया कि जयनगर थाना में मामला वादी मितलाल महतो ने दर्ज कराया था। आवेदन में भिखारी महतो (50) , कांटी, तिलैया डैम एवं इनके परिवार के सदस्यों व अन्य अज्ञात लोगों द्वारा वादी के पिता रामविलास महतो एवं भांजा नितिश कुमार का अपहरण का आरोप लगाया गया था।

मामला दर्ज होने के बाद कांड के उद्भेदन को लेकर माईका अंचल निरीक्षक निरंजन उरांव, डैम प्रभारी अमृता खलखो के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

मोटरसाईकिल को जब्त किया गया

गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में सूचना संकलन के आधार पर छापेमारी (Raid) करते हुए अपहृत रामविलास महतो एवं नितिश कुमार को सकुशल बरामद कियस ।

वहीं कांड में संलिप्त 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अपहरण में प्रयुक्त चार पहिया सवारी वाहन एवं मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। साथ ही अपहृत नितिश कुमार का मोबाईल अभियुक्त के सवारी वाहन से बरामद किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

SP अनुदीप सिंह (SP Anudeep Singh) ने आगे बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर इस घटना का मुख्य कारण पूर्व का सम्पत्ति विवाद बताया गया।

उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शेष की गिरफ्तारी भी जल्द ही कर ली जाएगी। मामले में चंदन कुमार ( 20 ) पोदमी देवी ( 43 ), करिश्मा देवी ( 20) और नीना देवी (50 ) को गिरफ्तार किया गया जो आपस में रिश्तेदार हैं।

Share This Article