कोडरमा : कोडरमा पुलिस (Koderma Police) ने सात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में सोनू खान उर्फ जियाउर रहमान, प्रिंस खान उर्फ शाहिद खान, अंशु सिंह उर्फ सौरव कुमार, बबलू पांडे, मिस्टर अंसारी, मोहम्मद शुहेल और इसराइल अंसारी शामिल हैं।
इनके पास से दो अवैध पिस्टल, दो नाली का बंदूक, सात मोबाइल, एक रायफल, 190 पीस आईडी, 20 पीस डायनामाइट, चार गोलियां और बाइक बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
SP कुमार गौरव ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर (based on secret information) एक पल्सर बाइक के साथ तीन लोगों की गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा और चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है। कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इन अपराधियों ने शारदा माइंस में वर्चस्व के लिए की थी गोलीबारी
SP ने बताया कि तीनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इन अपराधियों और अन्य के द्वारा करीब 20 दिन पूर्व जिले के शारदा माइंस में वर्चस्व के लिए गोलीबारी (Firing) की घटना को अंजाम दिया गया है। पूछताछ के क्रम में कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया गया है।